प्लेट मिल के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

by sadmin

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत अप्रैल से जून -2021 हेतु कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्लेट मिल विभाग के सभागार में दिनांक 30 अगस्त, 2021 को किया गया। इस सम्मान समारोह में प्लेट मिल के विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस सम्मान का मुख्य उदेश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उदेश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
सर्वप्रथम विभाग प्रमुख संजय शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकों का धन्यवाद किया। तत्पश्चात उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुषंसित प्लेट मिल में कार्यरत कर्मचारियों को अप्रैल से जून-2021 विभाग में बेहतरीन प्रदर्षन के लिए एसीओ (प्रचालन अनुभाग), बी एल एन मूर्ति, प्लेट मिल में कार्यरत को माह अप्रैल-2021, तकनीशियन (विद्युत अनुभाग), तारकेश्वर प्रसाद सिंह को माह मई-2021 एवं मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन अनुभाग), नवनीत वर्मा को माह जून-2021 के लिये कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

साथ ही प्लेट मिल विभाग के वर्क्स बिल्डिंग के समीप गार्डन में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल), संजय शर्मा एवं साथी कर्मचारियों के साथ दिनांक 30 अगस्त, 2021 जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया गया एवं ऑपरेटर (प्लेट मिल), सुशील कुमार को मिल में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये प्लेट मिल बिरादरी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) के द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुये सम्मानित किया गया।

इस समारोह में प्लेट मिल विभाग के सभी अनुभागीय प्रमुख एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इस समारोह का संचालन सुश्री अंजली पिल्ले, वरिष्ठ प्रबंधक (का.मिल्स् जोन-3) ने किया एवं समारोह को सफल बनाने में कार्मिक विभाग मिल्स् जोन-3 का योगदान सराहनीय रहा ।

Related Articles

Leave a Comment