छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
दुर्ग। पाटन देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर येपाल कुमार पर आधा दर्जन अपराधी युवकों ने मटिया रोड़ में प्राणघातक हमला कर पैसा सहित कीमती सामान को लूटपाट कर लिया। इस लूटपाट और हमले में एपाल कुमार के सर पर गंभीर चोट भी लगा है। अपराधी युवकों ने कट्टा भी रखा था जिसे येपाल को गोली मारने के लिए निकाल भी लिया गया था। ये पूरी साजिश बदमाशों ने शराब दुकान के पैसे को लूटने के लिए किया था।
दुर्ग लोकसभा सांसद ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह विधानसभा और पाटन थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर इस घटना का घटित होना लचर कानून व्यवस्था का प्रतीक है। इस घटना से साफ जाहिर होता है कि पाटन सहित प्रदेशभर में अपराधी और बदमाश बेखौफ घूम रहे है और अपराधों को अंजाम दे रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जब से बनी है तब से लगातार अपराध में बढ़ोतरी हो रही है, अपराधी बेखौफ हो गए है।
सांसद बघेल ने आगे कहा कि पाटन देशी शराब दुकान के सुपरवाइजर येपाल कुमार पर हुए प्राणघातक हमला दुःखद व निंदनीय है। मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र पाटन में अपराधी अब कट्टे के नोक पर लूट को अंजाम दे रहे है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ही शराब दुकान के कर्मचारी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों ने सुपरवाईजर से गाड़ी, पैसा, मोबाइल सहित ATM कार्ड को लूट लिया।पाटन शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ घटने वाली यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी।
लुटरों ने इस घटना को बंदूक के नोक पर अंजाम दिए है। प्राणघातक हमला कर अपराधियों ने एपाल कुमार को घायल कर दिया है और लूट लिया। येपाल के सूझबूझ के चलते एक बड़ी दुर्घटना भी टल गई। अपराधियों ने गोली चलाने के लिए कट्टा भी निकाल लिया था। इतने बड़े दुर्घटना के बाद भी अपराधी अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है। अगर पुलिस गाड़ी का सायरन नहीं बजता तो एपाल के साथ बड़ी घटना घट सकती थी।
सांसद विजय बघेल ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है और प्रदेश के अपराधी अपने कामो को बेखौफ होकर अंजाम देने में लगे हुए है। प्रदेश में लगातार हत्या और लूट की घटना बढ़ रही है। अभी बीते 15 दिन में ही अपराधियों ने बेखौफ होकर अनेक अपराध को अंजाम दिए है और आधे से ज्यादा अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र में गोली और ब्लेडे चल रहे है और गृहमंत्री भी आज कल ईद के चांद हो गए है।