राजीव गांधी खेल प्रतिभा सम्मान: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 600 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

by sadmin

दुर्ग। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ भिलाई सेल के द्वारा राजीव गांधी खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय, राज्य स्तर व जिला स्तर एवं दुर्ग जिले से उभरते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

वीर शहीदों के सम्मान में निम्न लिखित खेल पुरस्कार, मैडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया.
महात्मा गांधी लाइफटाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड,
शहीद इंदिरागांधी स्पोर्ट्स एप्रिसिएशन अवॉर्ड,
शहीद राजीव गांधी स्पोर्ट्स एप्रीसिएशन अवार्ड,
शहीद योगेंद्र शर्मा पोर्ट्स एप्रीसिएशन अवार्ड,
शाहिद जयराम घाटी कंसल्टेशन अवार्ड,
शहीद उदय मुदलियार स्पोर्ट्स एप्रीसिएशन अवार्ड,
मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स एप्रीसिएशन अवार्ड,
शाहिद महेंद्र कर्मा स्पोर्ट्स एप्रीसिएशन अवार्ड,
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एप्रीसिएशन अवार्ड..

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक #देवेंद्र_यादव_, विशष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी #अरुण_सिंह_सिसोदिया, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्षा तुलसी_साहू, अन्तव्यसाई बोर्ड की उपाध्यक्षा राज्य मंत्री सुश्री_नीता_लोधी, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी इरफ़ान_ख़ान, वसीर_अहमद, साई_राम_जाकड़, राजीव_यादव, जिला महामंत्री हुसैन_रिज़वी, उपाध्यक्ष अहिवारा विधानसभा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौरव_श्रीवास्तव उपस्तिथ होकर खिलाड़यों को अवार्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे विकास कार्य व योजनाओं का जोर सोर से उल्लेख किया गया..
पिछले 2.5 साल के अवधि में भिलाई के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों के सुविधा के हिसाब से खेल मैदान का निर्माण हुआ है और बेहतर से बेहतर सुविधा मिले भिलाई स्पोर्ट्स हब के रुप मे जाना जाए इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है..

ज्ञात है कि हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ‘मेजर ध्यानचंद सिंह’ दुनिया भर में ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से प्रसिद्ध है। जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया था..

प्रदेश महासचिव खेल कांग्रेस ख्वाजा व प्रदेश सचिव राहुल_ताम्रकार, सिमरन_सिंह प्रदेश सह सचिव, जिला अध्यक्ष रिज़वान_खान जिला अध्यक्ष अनुराग_भंडारी, विधानसभा अध्यक्ष भिलाई नगर राजेन्द्र_नाग, विधनसभा अध्यक्ष वैशाली नगर अजहर_अली, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष गुलशन_सिंह_राजपूत, ज़ेबा_खान, ओम, नन्दू_टंडन, अवनिकान्त_सिंह,अमन_सोनी, राहुल_सिंह, राहुल_गुप्ता, लालन_चौधरी, सौरव पांडेय, विवेक सिसोदिया, प्रवीण सिंह, समस्त खेल प्रकोष्ठ जिला की टीम के द्वारा सेक्टर 5 डोम शेड में इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Comment