123
वैक्सीन के 2400 डोज उपलब्ध,वैक्सीन का डोज लेकर अपने आपको सुरक्षित रखें
दुर्ग। निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार दिनांक 29 अगस्त दिन रविवार को 18 + एवं 45 + उम्र के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए 14 सेंटर निर्धारित किए गए हैं।
1,महावीर कोविद सेंटर – 400
2,यूपीएचसी धमधा नाका -400
3,यूपीएचसी पोटिया कला-200
4,डिगाम्बर जैन मंदिर-200
5,कृष्णा धर्मशाला-200
6,सिंधी धर्म शाला-200
7,बघेरा सामुदायिक भवन,-200
8,एसएसके पुलगांव गायत्री मंदिर,-200
9,उरला जोन कार्यालय-200
10,बोरसी जोन कार्यालय-200
11,सामुदायिक भवन-200 डिपरापारा,
12,कसार भवन,–200
13,पटेल भवन गया नगर-200
14,यादव छात्रावास,पचरी पारा-200
केंद्रों में पहुँचकर वैक्सीन का डोज लेकर अपने आपको सुरक्षित रखें।