एसीडब्ल्यूई विभाग में तीन दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

by sadmin

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसीडब्ल्यूई विभाग में तीन दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेसर्स स्वास्य साल्युषन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए विशेष रूप से तैयार किये गए इस प्रोग्राम में संयंत्र में कार्यरत समस्त अधिकारियों, नियमित कार्मिकों एवं ठेका कर्मिकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे संयंत्र प्रबंधन द्वारा शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एसीडब्ल्यूई विभाग में भी विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस पी निगम द्वारा 23 अगस्त से 25 अगस्त, 2021 के मध्य तीन दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी निर्धारित विषयों जैसे व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस), गैस सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, सीमाबद्ध कार्यस्थल सुरक्षा (कंफाइन्ड स्पेस), हाईट सेफ्टी एवं मटेरियल हेंडलिंग के दौरान सुरक्षा आदि की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण चित्रात्मक तरीके से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बहुत ही सरल एवं व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत किया गया। प्रथम दिवस में उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएम (युटिलिटीज), ए के मंडल, एचओडी (एसीडब्ल्यूई), सुरेश प्रधान, डी जी एम (एसीडब्ल्यूई), एन टी एंटोनी, डीजीएम (सेफ्टी) के सी अग्रवाल एवं डीएसओ एवं सीनियर मैनेजर (एसीडब्ल्यूई), एस पी निगम उपस्थित रहे।

दूसरे दिन के सत्र में सीजीएम (युटिलिटीज), जी ए सोरते, एचओडी (एसीडब्ल्यूई), सुरेश प्रधान एवं सीनियर मैनेजर (सेफ्टी) जे एल मेश्राम उपस्थित रहे। सीनियर मैनेजर (सेफ्टी) जे एल मेश्राम ने गैस सेफ्टी पर अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।

समापन दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक द्वय ए के मंडल व जी ए सोरते, जीएम (सेफ्टी), एस के अग्रवाल एवम डीजीएम (एसीडब्ल्यूई), सुरेश प्रधान ने उपस्थितों को सेफ्टी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

डीएसओ एवम जीएम (एसएमएस-3), श्रीमति पुष्पा एंब्रोस ने गैस सेफ्टी तथा बीबीएस पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। जिसके लिए उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु सुरक्षा क्विज का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा तत्काल पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस पी निगम द्वारा सभी को सुरक्षा शपथ ग्रहण कराकर किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से एसीडब्ल्यूई विभाग के लगभग एक सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिक शामिल थे जिन्हें प्रशिक्षित कर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

Related Articles

Leave a Comment