नेत्रदान पखवाड़ा की शुरूआत 25 अगस्त से 08 सितंबर तक मनाया जाएगा

by sadmin

दुर्ग। जिले में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक करना है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने नेत्रदान पखवाड़ा रथ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिले में समस्त विकासखंडों में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए नेत्रदान के संबंध में जानकारी दी जाएगी। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. बी.आर. कोसरिया ने बताया कि जिनकी नजर बहुत कमजोर है, आंखों में सफेदी आ गई है, एक आंख की रोशनी पूरी तरह से गायब है या दूसरी आंख की रोशनी न के बराबर है और जिन रोगियों को 5 वर्ष से अधिक शुगर की बीमारी है, उनके जांच के लिए जिला चिकित्सालय में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसे गंभीर रोग भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है। नेत्रदान के लिए आवश्यक है कि मृत्यु के 6 घंटे के अंदर नेत्रदान किया जाए। इस अभियान की सफलता व्यक्तियों की जागरूकता सबसे जरूरी है। इसलिए आवश्यक है कि आमजन इसे मानव सेवा का भाव समझकर अपनाएं। नेत्रदान करने के लिए जिला चिकित्सालय दुर्ग के नेत्र सहायक अधिकारी अरूण सिंह मोबाईल नं. 98263-37525 एवं अजय नायक मोबाईल नं. 98274-67605 में संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Comment