शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए शक्ति एवं विद्युत जोन के अधिकारी एवं कर्मचारी

by sadmin

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में शक्ति एवं विद्युत जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इस हेतु आयोजित कार्यक्रम में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए विद्युत जोन से विजयेन्द्र कुमार ठाकुर, सहायक प्रबंधक, डीएनडब्ल्यू विभाग को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कर्म शिरोमणि पुरस्कार के लिए, एचएमई विभाग के चार्जमेन सह वरिष्ठ तकनीशियन, राधेष्याम देवांगन, एमएसडीएस-2 विभाग के तकनीशियन (एसबीए), दानेश्वर लाल, ईआरएस विभाग के वरिष्ठ तकनीशियन, प्रकाश कुमार साहू, ईटील विभाग के वरिष्ठ तकनीशियन, के नागभूषण राव को सम्मानित किया गया एवं सम्मान स्वरूप विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

शक्ति जोन में अति उत्तम कार्य प्रदर्शन के लिए पी एंड बी एस विभाग के सहायक प्रबंधक, यनेन्द्र कुमार कोसे को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से पीईएम, के चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन, राजेश पटवर्धन, पी एंड बी एस के चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (ई), प्रेमनारायण साहू, पीबीएस-2 के एसीटी, मानस बलया कुम्भार एवं पीईएम विभाग के चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन, जयदीप मुखर्जी को सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समारोह के दौरान पुरस्कारों के संचालन और वितरण में सामाजिक दूरी के मानदंडो का पालन किया गया।

यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू), अरविन्द कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल), पी के सरकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अर्जुनन शंकर, महाप्रबंधक, पीएसडी विभाग, बेन्सी जाॅर्ज, महाप्रबंधक, डीएनडब्ल्यू विभाग, रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक, एमएसडीएस-2 विभाग, यू एस बरवाल, महाप्रबंधक, ईटीएल विभाग, पी के पाढी, महाप्रबंधक, ईआरएस विभाग, एम ए सिद्दकी, महाप्रबंधक, एचएमई विभाग, बी के लुहा, महाप्रबंधक, पी एंड बी एस, वी एस देवांगन, महाप्रबंधक, पी एंड बी एस एवं एच के साहू, महाप्रबंधक प्रभारी, पीईएम ने पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक-शक्ति एवं विद्युत विभाग द्वारा किया गया ।

Related Articles

Leave a Comment