भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के समस्त जोन कार्यालय में आज जनदर्शन आयोजित हुआ। जिसमें 12 आवेदन प्राप्त हुए। जोन 01 नेहरूनगर कार्यालय में एक व्यक्ति द्वारा सड़क के समीप लाईट नहीं जलने के समस्या पर आवेदन दिया गया तो जोन आयुक्त मनीष गायकवाड द्वारा तत्काल कर्मचारियों को भेजकर समस्या का निराकरण कराया गया। निगम क्षेत्र के रहवासियों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर प्रत्येक जोन कार्यालय में सप्ताह के सोमवार को सुबह 11 बजे से 01 बजे तक जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भिलाई शहर के निवासी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर निगम दफ्तर पहुंच रहे हैं। जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जो समस्या त्वरित निराकरण योग्य है उसे तत्काल निराकरण किया जा रहा है, शेष को समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को अग्रेषित कर निराकरण का फीडबैक लिया जा रहा है। निगम प्रशासन और शहर के रहवासी से बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है ताकि निगम क्षेत्र के नागरिकों की बिजली, पानी सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेकर उनके आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा सके।
पत्र प्राप्त होने के 2 घंटे के भीतर हुआ निराकरण –
जोन कार्यालयों में कोविड के नियमों का पालन करते हुए जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है। आज के जनदर्शन में नेहरू नगर जोन कार्यालय में 01 आवेदन प्राप्त हुआ! अयप्पा नगर वार्ड 08 जुनैद सिद्धकी ने घर के पास में स्ट्रीट लाईट नहीं जलने की समस्या को लेकर आवेदन दिए जिसका निराकरण 2 घंटे के भीतर ही कर दिया गया। वैशाली नगर जोन कार्यालय में 08 आवेदन आए जिसमें सीवेज लाइन तथा चेंबर संधारण, नाली व सड़क संधारण के थे, जोन 03 कार्यालय में 02 आवेदन प्राप्त हुए जोकि घर के नल में पानी का प्रेशर कम आने के थे, तथा शिवाजी नगर में 02 आवेदन पट्टा बनाने के लिए प्राप्त हुए।