भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र, संपर्क व प्रशासन, राजभाषा विभाग के सौजन्य से भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, कवि गोष्ठी में संयंत्र के रचना धर्मी, इस्पात कर्मी 12 कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति दी। माँ भारती के चरणों में समर्पित, राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत इन रचनाओं से कवियों ने ऑनलाइन जुड़े समस्त दर्शकों और श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सैयद नवेद आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक, प्रभारी (सेवाएँ) भिलाई इस्पात संयंत्र ने किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) एवं राजभाषा प्रभारी सौमिक डे ने प्रस्तुत किया।
कवियों ने अपनी रचनाओं में भारतीय स्वाधीनता संग्राम, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर स्वतंत्र भारत की तत्कालीन परिस्थितियों, आरंभिक कठिनाइयों, भारत की विकास यात्रा से लेकर नागरिकों की अपेक्षाओं, कर्तव्य और भारत की वर्तमान परिस्थितियों का बखूबी बखान किया।
आमंत्रित कवि थे, बी डंडासी राव, एसीटी, शक्ति एवं वायु प्रवाह केन्द्र, विटेश्वर नाथ, सहायक प्रबंधक, सिंटरिंग प्लांट-3, अनिल अग्रवाल, सीनियर टेक्नीशियन सीएचएम-1, राजू कुमार शाह, टेक्नीशियन, इन्स्ट्रूमेन्टेशन, सुश्री मंजू मौर्य, प्रचालक सह टेक्नीशियन, रमेश कुमार द्विवेदी, चार्जमेन, रेल मिल, सुश्री स्मिता जैन, सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), उज्जवल प्रसन्नो, वरिष्ठ स्कंध सत्यापक, वित्त विभाग, सुश्री शिवानी जत्रेले, उप महाप्रबंधक (संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी), शीतल चन्द्र शर्मा, शिक्षक, शिक्षा विभाग, ओमवीर करन, प्रचालक, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग और किशोर तिवारी, सीनियर टेक्नीशियन, मार्स-1।
कवि गोष्ठी का संचालन कवि संयंत्र कर्मी व कवि ओमवीर करण ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) ने किया।
76
previous post