कोरोना कॉल में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना की रोकथाम के लिए सतत कार्य करने वाले निगम के 45 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित.
भिलाईनगर। स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगाठ पर नगर पालिक निगम, भिलाई में पूरे सम्मान से लहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा। निगम मुख्य कार्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता यूके धलेंद्र, प्रभारी अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, उपायुक्त सुनील अग्रहरि एवं नरेंद्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड एवं अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, जीवन वर्मा, संजय शर्मा सहित निगम के अधिकारी/कर्मचारियों ने ध्वजारोहण स्थल पर भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना किए! तत्पश्चात आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी! निगम मुख्यालय में पूर्व से ही स्वतंत्रता दिवस की व्यापक तैयारी की गई थी! निगम मुख्यालय सहित जोन कार्यालय में साफ सफाई, चुना मार्किंग, रंगीन झालर लाइट, झाड़ियों की कटाई की गई थी, पूरे परिसर को स्वच्छ किया गया था! निगम क्षेत्र के चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कराई गई! निगम मुख्य कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण हुआ वहीं निगम के जोन कार्यालय में प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण किया गया! मुख्य कार्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत का गायन किया गया!
कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर सतत कार्य करने वाले 45 कर्मचारी हुए सम्मानित कोरोना काल के संक्रमण के दौर में इसकी रोकथाम के लिए निरंतर सेवा भाव से कार्य करने वाले 45 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सम्मानित किया! कोविड-19 संक्रमण के दौरान खाद्य सामग्री वितरण करने के लिए अजय शुक्ला सहायक ग्रेड 2, रामनगर मुक्तिधाम में मृतकों का पंजीयन एवं रसीद काटने के लिए गोपाल हिरवानी, विजय मेश्राम, रमेश श्रीवास्तव, रामनगर मुक्तिधाम में कोविड-19 शवों का दाह संस्कार करने के कार्य में संलग्न रहे एस. मोनू, टेकचंद साहू, धन्नू जांगड़े, दिनेश ठाकुर, ललित राम जांगड़े, हरि, जी. सुधाकर, शंकर साहू, रामनगर मुक्तिधाम में सभी शवों के लिए लकड़ी को शवदाह स्थल तक ले जाने के कार्य में संलग्न सुरेश पोपरे, संतोष कुमार, हेमराज तांडी, अरुण रामटेके, नरेंद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार साहू, कोरोना वायरस से मृत व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हेतु दिन-रात सेवा कर अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने वाले दिलीप गायकवाड, जयवर्धन चौरे, कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई कर अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले दीपेश चंद्राकर एवं श्याम गिरी वाहन चालक, वाहनों में सैनिटाइजेशन एवं वाहन को दुरुस्त रखने के लिए सतनाम सिंह मैकेनिक, टीकाकरण कार्य में अपनी महती भूमिका निभाकर डाटा को सुरक्षित रखने के कार्य में संलग्न धनेंद्री नेताम, प्रज्ञा ठाकुर, संगीता साहू, अंजू साहू, युगमाया देवांगन, नूरजहां शेख, नूतन साहू, सत्यभामा सोनी, मोहनीश चौबे, इसके अतिरिक्त सुनील कुमार मेश्राम, अशोक कुमार साहू, दिलीप बांधे, सुनील कुमार, लक्ष्मण मारकंडे, श्यामलाल टंडन, लखन साहू, जीवन टंडन, अर्जुन रजक, गोपी साहू, विनोद कुमार, राजेश भारती एवं एन रंजीत को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!