सुनहरे पल में शहर के गायकों ने बांधा समां: महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी एवं किशोर कुमार के गीतों का संगीतमय आयोजन

by sadmin

दक्षिणापथ,दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले रविवार 1 अगस्त को श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन में महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी एवं किशोर कुमार जी के गीतों सुनहरे पल का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, अर्पिता कर, दिनेश जैन ,चंद्रिका दत्त चंद्राकर ,तुलसी सोनी रमन सिंह ,लक्ष्मीकांत दुबे, एल्डरमेन रतना नारमदेव, विजय दुबे ने किया । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख व वरिष्ठ फनकार श्री महेंद्र गर्ग एवं श्री जानकी रमैया ने शामिल होकर रफी और किशोर दा के नगमे सुनाकर सुनहरे पल में रंग जमा दी । छत्तीसगढ़ की लता के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली पूर्वा श्रीवास्तव ने भी अपनी गायकी के जलवे बिखेरे। वही दुर्ग की उभरती व शानदार गायिका भावनी अग्रवाल ने भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीता ।

दुर्ग शहर के लाडले व सबके चहेते गायक हरीश सोनी एवम यूनुस चौहान ने भी रफी साहब के गीत गाकर लोगों से खुब ताली बटोरी। कार्यक्रम में 6 वर्ष की दो नन्हीं गायिका श्रीजा दलाल एवं अन्वेशा गुप्ता ने भी अपनी गायकी ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कंचन पाटिल, आसना परवीन व पुष्पांजलि हिरवानी ने भी अपनी गायकी से लोगो को मन्त्रमुग्ध किया। उक्त कार्यक्रम में तुलसी सोनी, रमन सिंह,श्रीमती नीलिमा सोनी , शुभम दीक्षित, हीरा मणिकपुरी ,प्रणव सोनी, प्रियश श्रीवास्तव, निमित्त मटीयारा, फरिश्ता पीटर, दीपक शर्मा ,संजय लारोकर, त्रिलोक सोनी, संजय दुबे,ने अपनी गायकी से कार्यक्रम में समा बांधा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगीतप्रेमी हाजी मिर्जा साजिद बैग,असीम मिश्रा, राजेश जैन सराफ, यशवंत श्रीवास्तव,कासिम रायपुरी, सेवंत चतुर्वेदी, कौंडल रॉव, असित सिन्हा,श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, सोनिया दलाल, माधुरी लारोकर,किशोर जैन सराफ,रविन्द्र जैन,दुर्गा भाई,रजनीष श्रीवास्तव, विशाल जैन,कमल जैन, सहित शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।

Related Articles