दक्षिणापथ, दुर्ग। निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने छग विधानसभा में चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की मंजूरी को मेडिकल छात्रों व जनस्वास्थ्य की सुविधा की दिशा में जनहित के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक बताया है और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि इससे अंचल के विद्यार्थियों को मेडिकल शिक्षा के साथ जनसामान्य को भी इलाज का लाभ मिलेगा। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज की जरुरत डेढ़ दशक से अधिक समय से महसूस की जा रही थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 वर्ष शासन करने के बाद भी इस दिशा में कोई ध्यान नही दिया। तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मोबाइल बांटने के नाम पर 28 सौ करोड़ खर्च कर दिए लेकिन स्वास्थ्य की दिशा में कोई उल्लेखनीय काम नही किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनभावना का आदर करते हुए जब दुर्ग संभाग को मेडिकल कॉलेज की सौगात दे दी है तब भाजपाईयो के पेट में दर्द उठना शुरु हो गया है। जिले में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद प्रदेश को प्रतिवर्ष 150 डाक्टर मिलेगें। इसके अतिरिक्त कॉलेज व अस्पताल में मेडिकल विशेषज्ञ की चिकित्सा का लाभ भी जनता को मिलेगा उन्हे इलाज के लिए बाहर जाने की जरुरत नही पड़ेगी। श्री बाकलीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री बघेल ने सही समय में साहसिक निर्णय लिया है। नए मेडिकल कॉलेज की जगह पुराने मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण से करोड़ो रुपए के राजस्व की बचत हुई है। आधी राशि में कॉलेज का अधिग्रहण हुआ है। सरकार की इस पहल से 480 छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो गया है। 150 सीटो की मान्यता पहले से होने की वजह से नए सिरे से कोई कागजी कार्यवाही करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। श्री बाकलीवाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जब विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की समस्या पैदा हो गई थी तब चंदूलाल अस्पताल ही लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिग्रहण कर जनता को शानदार तोहफा दिया है। इससे छत्तीसगढ़ की लाखो जनता को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।
88