दक्षिणापथ, दुर्ग । दुर्ग के ग्रीन चौक में रोको टोको अभियान के तहत तृतीय लिंग समुदाय द्वारा आम जनता से मास्क लगाने एवं कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए अपील किया गया। इस अपील में क्षेत्रीय विधायक अरुण वोरा भी मुख्य रूप से मौजूद थे। तृतीय लिंग समुदाय ने समाज के सभी वर्गों से अपील कर कहा कि सभी मास्क लगाएं एवं कोविड-19 का वैक्सीन लगाएं व एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। तृतीय लिंग समुदाय काफी लंबे समय से सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी दे रहा है तृतीय लिंग समुदाय अभी कुछ दिन पूर्व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए भी अपील किया गया एवं दुपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलाएं एवं अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अपील किया गया।
वही निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ लोगों से मतदान करने के लिए भी अपील किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर तृतीय लिंग समुदाय के लोग उपस्थित रहे। तृतीय लिंग समुदाय की अध्यक्ष कंचन सेंद्रे का कहना है की तृतीय लिंग समुदाय काफी लंबे समय से दुर्ग जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । आज उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 की वैक्सीन लगाएं हमेशा मास्क लगाकर रखें और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई । इस मौके पर मुख्य रूप से किन्नर समाज की अध्यक्ष कंचन सेंद्रे, हसीना किन्नर, मनीषा किन्नर ,श्यामा किन्नर, स्वीटी किन्नर ,कामिनी साहू, लक्ष्मी, कोमल, शीला किन्नर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।