88
दक्षिणापथ, ननकटठी। कोरोना काल में 16 महीने बाद 2 अगस्त को स्कूल खुलेंगे । ग्राम सिरसा में स्कूल खोलने के लिए शाला विकास समिति, पंचायत पदाधिकारी ,एवं पालको के साथ स्कूल स्टाफ की बैठक हुआ। जिसमें सर्वसम्मति के साथ शासकीय पूर्व माद्यमिक व प्राथमिक शाला सिरसा स्कूल को खोला जाएगा। ग्राम सिरसा के सरपंच संतोष निषाद ने बताया कि 2 अगस्त को स्कूल खोले जाना है जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला दोनो स्कूल है ,हमने शाला विकास पंचायत प्रतिनिधि व पालको की बैठक बुलाई थी जिसमें सभी ने स्कूल खोलने सहमति दी। सभी बच्चो को मास्क मुहैया करवाया जाएगा, शाला विकाश समिति के सदस्य एसपी सार्वे , लक्ष्मण सार्वे ,पूर्व माद्यमिक शाला की प्रधान पाठक स्वेता ठाकुर, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक निरूपा साहू व बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे।