प्रेस कार्यालय में चोरी, पेपरों के बंडल लेकर भागा चोर

by sadmin

-घटना से दुर्ग प्रेस क्लब के मीडिया कर्मियों में आक्रोश, चोर को पकडऩे पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता
दक्षिणापथ, दुर्ग।
शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब समाचार पत्रों के दफ्तरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है। ऐसी ही घटना शहर के हृदयस्थल कहे जाने वाले इंदिरा मार्केट प्रेस कांपलेक्स स्थित समाचार पत्र समवेत शिखर व दक्षिणापथ के कार्यालय में रविवार की रात सामने आई। वारदात में हालांकि चोर केवल पेपरों के बंडलों की चोरी करने में ही सफल रहा, लेकिन घटना के दौरान चोर द्वारा कार्यालय में रखे सामानों व आवश्यक दस्तावेजों को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया गया। जिससे सामानों को नुकसान पहुंचा है। समवेत शिखर व दक्षिणापथ के कार्यालय में चोरी के लिए चोर ने पहले ग्रील गेट का ताला तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया।

यह ताले चोर ने छिनी हथौड़ी की मदद से तोड़े। घटना के बाद चोर छिनी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उक्त कार्यालय में चोरी के पहले चोर ने दुर्ग प्रेस क्लब कार्यालय के भी ताले तोड़े। घटना की खबर दुर्ग के मीडिया कर्मियों को सोमवार की सुबह हुई। फलस्वरुप दुर्ग प्रेस क्लब ने चोरी की घटना पर आक्रोश जताते हुए मामले में लिप्त चोर को जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। पूर्व में प्रेस कांपलेक्स के आसपास संचालित दुकानों में भी सेंधमारी की घटना सामने आ चुकी है। जिससे व्यापारी भी दहशत में है। दैनिक समाचार पत्र समवेत शिखर व दक्षिणापथ के ब्यूरो प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार पवन देवांगन ने चोरी की घटना की शिकायत दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला से की है। शिकायत के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस के अधिकारी प्रेस कांपलेक्स स्थित कार्यालय पहुंचे और घटना की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद चोर की खोजबीन के लिए पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने दुर्ग के मीडिया कर्मियों को भरोसा दिलाया है कि घटना को लेकर पुलिस गंभीर है। चोर जल्द पकड़ा जाएगा।

Related Articles