लॉन्च से पहले ही इस स्कूटर ने तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड, बना दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुकिंग टू-वीलर

by sadmin

दक्षिणापथ. नई दिल्ली
Ola अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आने वाले कुछ ही समय में भारत में कंपनी अपना पहला स्कूटर लॉन्च कर देगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू की थी। भारत में लोगों ने स्कूटर में जबरदस्त इंट्रेस्ट दिखाया और देखते ही देखते 24 घंटे में इस टू-वीलर के लिए बुकिंग 1 लाख के पार पहुंच गई। इन रिजर्वेशन के साथ यह स्कूटर दुनिया का सबसे ज्यादा प्री-बुक होने वाला स्कूटर बन गया है।

मिलेगी 150 किमी की रेंज
बात करें इस स्कूटर की रेंज की तो सिंगल चार्ज पर इसे 150 किमी तक रन किया जा सकेगा। स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। इसमें नॉन रिमूवेबल लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो 18 मिनट में 50 तक चार्ज हो जाएगी।

10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
यह स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ आप खरीद सकेंगे। इस स्कूटर में सेगमेंट का लार्जेस्ट अंडरसीट स्पेस मिलेगा।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में Ola Electric के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है।

Related Articles