27 व 28 जुलाई को भिलाई में जल प्रदाय रहेगा प्रभावित, गौरवपथ रामलू चौक के पास लीकेज का किया जाएगा संधारण, रायजिंग मुख्य पाइप लाइन के संधारण के चलते जल प्रदाय रहेगा प्रभावित

by sadmin

दक्षिणापथ, भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में शिवनाथ नदी से आने वाले मेन पाइप लाइन में खराबी आने की वजह से 26 जुलाई एवं 27 जुलाई को शटडाउन लिया जाएगा जिससे 27 जुलाई दिन मंगलवार एवं 28 जुलाई दिन बुधवार को भिलाई शहर में जल प्रदाय प्रभावित रहेगा और संधारण पश्चात 29 जुलाई को आंशिक रूप से जल प्रदाय बाधित हो सकती है। राइजिंग मुख्य पाइपलाइन में आई लीकेज को दूर करने में निगम के जल विभाग के कर्मचारी संधारण का कार्य करेंगे। ओम शांति ओम चौक के समीप गौरवपथ रामलू चौक के पास पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से 26 जुलाई दिन सोमवार की सुबह 9 बजे से शट डाउन लिया जाएगा । जिससे 26 जुलाई को सुबह में पानी सप्लाई होगी परंतु 27 जुलाई एवं 28 जुलाई को जल प्रदाय पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा। जलप्रदाय की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने पानी टैंकर, हैंडपंप एवं पावर पंप तथा अन्य माध्यमों से जल प्रदाय करने के निर्देश जोन के अधिकारियों को दिए हैं! जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र के लिए 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से अन्य क्षेत्रों के लिए सप्लाई किए जाने वाले मुख्य पाइपलाइन में रामलू चौक के पास पाइपलाइन में लिकेज आने के कारण संधारण कार्य किया जाना अति आवश्यक है जिससे पेयजल व्यवस्था भविष्य में दुरुस्त रहे। इसके लिए सोमवार को शटडाउन लिया जाएगा! सर्वप्रथम सोमवार को शटडाउन करते ही प्रातः संधारण का कार्य करने के लिए जेसीबी के माध्यम से खुदाई कर पंप के माध्यम से पाइप लाइन में भरे हुए पानी का डीवाटरिंग किया जाएगा, तत्पश्चात निगम के कर्मचारी लीकेज के स्थल पर पाइप की कटिंग कर एमजे कॉलर लगाएंगे और पाइपलाइन को दुरुस्त करेंगे। इस कार्य को करने के लिए 2 दिन का वक्त लगेगा जिसके लिए जल प्रदाय प्रभावित रहेगा।
समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए यह कार्य भी होंगे शटडाउन के दौरान अन्य महत्वपूर्ण कार्य समय की उपयोगिता को देखते हुए किए जाएंगे! इस दौरान 66 एमएलडी, 77 एमएलडी एवं शिवनाथ इंटकवेल के मोटर पंप की ऑयलिंग, ग्रीसिंग, ट्रांसफार्मर के उपकरणों की जांच तथा 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के चैनल, फिल्टर बेड एवं फाकूलेटर इत्यादि की सफाई की जाएगी ।

Related Articles