दक्षिणापथ, भिलाई 3 । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 व शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि गाम औधी मे आज कुल 147 लोगों को कोविड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाया गया है । असलम ने बताया कि नेटवर्क प्राब्लम के कारण सोमवार को गाम् पंचायत औधी मे भेजी गई 150 डोज मे अधिकांश लोगों को ही टीका लग पाया था । इसलिए उस गाम् के हितग्राहियों को जिन्हें टोकन वितरण किया गया था आज बची डोज भेजकर वैक्सीनेशन कराया गया है।
टीकाकरण के प्रति लोगो मे जागरूकता देखी जा रही है आज फिर औधी मे भीड एकत्र हो गई थी जिससे वेरीफायर ओर टीकाकरण करने वाली नर्स को कठिनाइयों का सामना करना पडा । स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम जैसे ही वेरीफायर शिक्षक बंजारे सर ने टेलीफोन पर सूचना दी उसके बाद पुरानी भिलाई 3 थाना के टी आई विनय सिंह से सम्पर्क किया गया उन्होंने अपनी टीम औधी भेजकर लोगों को समझाया। वैक्सीनेशन टीकाकरण टीम मे कु नीना चक्रवर्ती, श्रीमती भोजबाई देशमुख ,बंजारे सर,देवेन्द्र राजपूत, मुरली मनोहर वर्मा,सैय्यद असलम ओर मितानिन कुमुद ठाकुर,डेहरीन शिक्षा विभाग के शिक्षक मौजूद रहे।