दक्षिणापथ,दुर्ग। दूर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेशानुसार एवं निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के रिहायशी एवं गैर रिहायशी नजूल पट्टों को भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय किए जाने पट्टा नवीनीकरण भू भाटक एवं अन्य शुल्क वसूली स्थल निरीक्षण तथा पट्टा धृति नियम 1984 पट्टों का नवीनीकरण एवं राजीव गांधी आश्रय योजना के नए पट्टों का स्थल निरीक्षण पट्टा वितरण एवं विकास शुल्क वसूली हेतु वार्डों में शिविर 19 जुलाई 2021 से 11 अगस्त 2021 तक दोपहर 12:00 बजे से संध्या 4:00 तक लगाई जा रही है जिन व्यक्तियों को पट्टा नवीनीकरण से संबंधित कार्य कराना हो तो वार्डों में लगे शिविर मैं उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं । वार्डों में लगाए गए शिविर के अनुसार 19 जुलाई 2021 चंद्रशेखर आजाद स्कूल वार्ड क्रमांक 01,02,03 एवं 56, 20 जुलाई 2021 तिलक प्राथमिक शाला शिक्षक नगर दुर्ग में वार्ड क्रमांक 4,5 एवं 6, 22 जुलाई 2021 को तिलक प्राथमिक शाला शिक्षक नगर दुर्ग में 7,8 एवं 9, 23 जुलाई 2021 को चंद्रशेखर आजाद प्राथमिक शाला शंकर नगर दुर्ग पानी टंकी के पास वार्ड क्रमांक 10 11 एवं 12 , 24 जुलाई 2021 को प्राथमिक शाला सिकोला भाटा दुर्ग में वार्ड क्रमांक 13 14 एवं 15, 26 जुलाई 2021 को प्राथमिक शाला शक्ति नगर दुर्ग में वार्ड क्रमांक 16 17 एवं 18,
27 जुलाई 2021 को कुशाभाउ ठाकरे,भवन आदित्य नगर वार्ड क्रमांक 19,20,21,59 एवं 60, 28 जुलाई 2021 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दीपक नगर दुर्ग में वार्ड क्रमांक 22 23 एवं 24, 29 जुलाई 2021 को सुभाष प्राथमिक शाला अग्रसेन चौक दुर्ग में वार्ड क्रमांक 25 26 एवं 27, 30 जुलाई 2021 को यादव छात्रावास बांस पारा दुर्ग में वार्ड क्रमांक 28 29 एवं 30, 31 जुलाई 2021 को श्री झाडूराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग मैं वार्ड क्रमांक 31 32 एवं 33,
2 अगस्त 2001 को श्री झाड़ू राम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग में वार्ड क्रमांक 34 35 एवं 36, 3 अगस्त 2021 को सामुदायिक भवन गंज मंडी के पीछे दुर्ग मैं वार्ड क्रमांक 37 38 एवं 39,
4 अगस्त 2021 को प्राथमिक शाला कसारिडीह दुर्ग मैं 40 41 एवं 42, 5 अगस्त 2021 को प्राथमिक शाला कसारिडीह दुर्ग में वार्ड क्रमांक43 44 एवं 45, 6 अगस्त 2021 को विवेकानंद भवन पदमनाभपुर दुर्ग में 46 47 एवं 48, 7 अगस्त 2021 को प्राथमिक शाला बोरसी भाटा दुर्ग में वार्ड क्रमांक 49 50 51 एवं 52, 9 अगस्त 2021 को प्राथमिक शाला पोटिया कला दुर्ग में वार्ड क्रमांक 53 एवं 54, 10 अगस्त 2021 को प्राथमिक शाला पुलगांव दुर्ग में वार्ड क्रमांक 55, 11 अगस्त 2021 को प्राथमिक शाला उरला दुर्ग में वार्ड क्रमांक 57 एवं 58 ।
48
previous post