दक्षिणापथ, भिलाई । शनिवार को शाम दुर्ग पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त होने पर कि राजश्री होटल नेहरू नगर थाना सुपेला में अन्य राज्य से जिस्मफरोशी के इरादे से लड़कियों को लाकर अवैध कार्य कराया जा रहा है। जिस पर उन्होंने महिला थाना प्रभारी सी Tirky एवं asi जलालुद्दीन व सुपेला थाना स्टाफ़ को तत्काल पाइंटर लगाकर तस्दीक़ उपरांत कार्यवाही करने निर्देशित किया।
रेड कार्यवाही पर सूचना सही पाया गया और कमरा क्र 106 में दो लड़कियाँ एक लख़नऊ एवं एक कलकता से आकर उक्त कृत्य में पायी गयीं इनके साथ दलाल मनीष राधेश्याम सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 26 साल निवासी मोमिनपुरा शीतला चौक को हिरासत में लिया गया।
थाना सुपेला में पीटा ऐक्ट की कार्यवाही की जा रही है। होटेल संचालक स्टाफ़ की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा है। दोषी पाये जाने पर उन पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
73