दक्षिणापथ, साजा। सिचाई विभाग में चल रहे लाइनिंग कार्य के घटिया निर्माण की वजह से जहां पहली बरसात में उसके घटिया निर्माण की पोल खोल दी जिससे नहरनाली टुटने की वजह से करीब 100 एकड़ में बोये हुए धान का बीज बह गया और किसानों का बहुत नुकसान हो गया। जिसका खामियाजा आज केवतरा के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। साजा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे इतनी बड़ी घटना की जानकारी होने के बाद भी किसानों का सुध नहीं लिए।
वहीं पुर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लाभचंद बाफना तत्काल घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम केवतरा के किसानों से मिले तथा कलेक्टर बेमेतरा से बात कर तत्काल कार्रवाई करते हुए किसानों को क्षतिपूर्ति राशि देने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में किसान एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त अवसर पर रोहित सिंह राजपुत, पिताम्बर साहू, प्रहलाद वैष्णव, सनत साहू, रामजी साहू ,इन्द्रावन साहू , चन्द्रशेखर साहू, प्रहलाद वर्मा, नारद देवांगन, जित्तु पवार, भुवन बघेल, ज्वाला सिंग ठाकुर, कमल किशोर जैन, लाला वर्मा ,राजेंद्र ठाकुर , किशन सागरवंशी, लेखपाल यदु, गिरधारी साहू, देवलाल साहू, नेतराम साहू, सोहन विश्वकर्मा, जगदीश यादव, भकलु साहू, हीरा साहू, बुद्धु साहू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।