37
-कोविड-19 से दिवंगत परिवार के सदस्य होंगे लाभांवित
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत शासन की नई योजना ‘‘आशा व स्माईल’’ में कोविड-19 महामारी से दिवंगत हुए परिवार के सदस्य जो रोजगार से जुड़े थे, उनके निधन के पश्चात् परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए परिवार के सदस्य को स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर दिया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे सदस्यों को चिन्हित करके कार्यवाही की जाएगी। जिसमें 50 हजार से 05 लाख रुपये की ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर 20 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान शामिल हैं।
इस संबंध में 06 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी सहकारी विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले को प्राप्त भौतिक लक्ष्य की उपलब्धि शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया है।