-घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित है साहू समाज यूथ विंग

दक्षिणापथ, रायपुर। स्व. दुर्गा साहू एवं उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए साहू समाज युवा प्रकोष्ठ आगे आया है छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने स्वर्गीय दुर्गा साहू के दुष्कर्मीयो एवं हत्यारे को मौत की सजा देने की मांग गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से की है। उन्होंने इस अपराध में शामिल अन्य आरोपियो को समाज एवं पीड़ित परिवार के द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने एवं घटना घटे इतने दिन हो गए इसके बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए कहा की इतने बड़े गंभीर एवं संवेदनशील मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है सामाजिक जनों ने चेतावनी के लहजे में कहा कि शीघ्र गिरफ्तारी के साथ आरोपियों पर कठोर कार्यवाही नहीं की जाती तो साहू समाज युवा प्रकोष्ठ बड़ी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
गौरतलब हो की तोरवा थाना बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमंद लालखदान की बेटी 30 जून की सुबह शौच के लिए गई हुई थी. इसी दौरान आरोपी सूरज कश्यप अपने साथी महेंद्र पासी एवं उनके कुछ और साथियों के साथ उसका पीछा किया. नाबालिग को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद नाबालिग की एल्युमिनियम की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी. दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान नाबालिग की लाश जंगल में मिली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जहां रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस ने संदेह के आधार पर सूरज कश्यप और महेंद्र पासी को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन इस जघन्य अपराध में अन्य और दो लोग शामिल बताए जा रहे हैं जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Related Articles