शहर के आधे वार्डों में आ रहा गंदा पानी, आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाएं, वार्डों में सड़कों की दुर्दशा एवं नाली जाम से नागरिकों का जीना दूभर- भाजपा पार्षद दल

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग । नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षद दल के श्रीमती गायत्री साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, काशीराम कोसरे, देवनारायण चंद्राकर , नरेंद्र बंजारे , नरेश तेजवानी, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, श्रीमती चमेली साहू , मनीष साहू , ओम प्रकाश राकेश सेन , अजीत वैद्य, श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा, श्रीमती शशि द्वारिका साहू, श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा एवं श्रीमती कुमारी साहू ने सामान्य सभा बुलाने हेतु आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने बताया कि किसी भी निगम का अनुमानित बजट मार्च तक सामान्य सभा में प्रस्तुत करना होता है । किंतु विगत वर्ष महापौर धीरज बाकलीवाल की ढिलाईपन के कारण वर्ष 2021/ 22 का बजट प्रस्तुत नही कर पाये।

इस तारतम्य में भाजपा पार्षद दल क्रमशः सभापति एवं महापौर को सामान्य सभा बुलाने की मांग कर चुकी है। इस विषय में महापौर का यह कहना कि जिलाधीश के अनुमति के उपरांत सामान्य सभा बुलाई जाएगी एवं अनुमति हेतु जिलाधीश को पत्र भेजा गया है।
इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित भाजपा पार्षदों ने कहा कि महापौर अपनी नाकामी छुपाने एवं विकास कार्य नहीं करा पाने के बदनामी के भय से सामान्य सभा नहीं बुला रहे हैं। भाजपा पार्षदों ने आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि जिलाधीश से संपर्क कर उनका रुख स्पष्ट करें। अन्यथा भाजपा पार्षदों के द्वारा आयुक्त का घेराव किया जाएगा।

Related Articles