दक्षिणापथ, भिलाई (अशोक अग्रवाल)। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल द्वारा 42000 पौधे लगाने एवं उनके संरक्षण करने के अभियान के तहत आज नगर निगम रिसाली के विभिन्न वार्डो में वृक्षारोपण किया गया जिसमें सर्वप्रथम तालपुरी जूही गार्डन, रुआबाँधा हाई स्कूल, रुआबाँधा सेक्टर गार्डन, रिसाली सेक्टर छोटा रावण मैदान, कृश्णा टाकीज़ रोड आशीष नगर, टंकी मरोदा हाई स्कूल, बाबाधाम समिति टंकी मरोदा एवं मैत्री विद्या निकेतन में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर विजय बघेल ने कहा कि आज वृक्षारोपण का चौदहवाँ दिन है और अपने संकल्प के करीब पहुंच चुके है। अब तक लगभग पैतीस हज़ार वृक्ष लगाया जा चुका है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा । एक आकलन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व मे प्रति व्यक्ति औसत पेड़ लगभग 440 है । और भारत मे यह आंकड़ा प्रति व्यक्ति मात्रा 29 है, उसे हमे आगे ले जाना है।
वर्तमान में कम से कम 100 का आंकड़ा पार करके दिखाना है । सभी जगह सांसद विजय बघेल ने अधिक से अधिक पेड़ लगाकर संरक्षित करने की अपील की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पप्पू चंद्राकर, अमृत देवांगन, सोनू राम सिंह, शैलेष शर्मा, विपिन सिंह, आरएस शर्मा, गुड्डू सिंह, विजय सिंह, प्रकाश साहू, अरविंद पांडेय, मनीष यादव, रंगबहादुर, रविंद्र भगत, दिलीप चौधरी, शत्रुघन धनकर, डामन लाल, श्रीमती खिलेश्वरी, श्रीमती बबिता केला, श्रीमती रानी तिवारी, श्रीमती मोंगरा देशमुख, श्रीमती मधु कसेर, एकता महिला मंडल के सदस्यगण, मैत्री महिला समिति, नरेंद्र केला, तोरण सिन्हा, रूपेंद्र वर्मा, अंजय दुबे, श्रीमती बसंती साहू, श्रीमती अर्चना पांडेय, श्रीमती सत्यभामा, विधि यादव, जतिन वर्मा, मयंक गुप्ता, रितेश सिंह, सन्नी यादव, वरुण साहू,कोमल साहू, जग्गू यादव, पुनीत यादव, सुजीत यादव,विजेंद्र सेन,विक्रम यादव,अविनाश, पुष्कर,मुकेश देशमुख, भूपेंद्र दास आदि उपस्थित थे।