31
दक्षिणापथ, दुर्ग। हिन्दुस्तान के सिनेमा जगत का महान कलाकार एक अनमोल रत्न, एक अनमोल मोती, हम सभी कलाकारों की दुनिया से सदा सदा के लिए अलविदा हो गया। ऐसे महान कलाकार को छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्य कलाकारों की ओर से दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश संरक्षक बाबा भैय्या, परम यादव, प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू, उपाध्यक्ष दीपक यादव, सचिव प्रवीन भगत, कोषाध्यक्ष बाबा सिन्हा, महेश राव, इंडियन आर्टिस्ट फेडरेशन के प्रवीण वासनिक, देवा रंगारी एवं कई गणमान्य कलाकार उपस्थित थे।