–प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी कागजी कार्यवाही करने में मशगूल
दक्षिणापथ,पत्थलगांव। शहर से लगी हुई जशपुर रोड से महादेव टिकरा जाने पहुच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अपने अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद से गुजरती हुई सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इन सड़कों में लोगो को अपनी जान बचाते हुए चलना पड़ रहा है बड़े बड़े गड्ढे कभी भी लोगो को बड़ी दुर्घटना जैसे बातों से दो चार होना पड़ सकता है। पर इन सड़कों की देखरेख करने विभाग को इन खराब और जर्जर सड़को को ठीक करने में कोई दिलचस्पी नही है। शासन तो विभाग और अफसर को इन्हें ठीक कर आम लोगो को बेहतर सड़क मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाती है। पर जब उन सड़को की देखरेख करने वाले विभाग पीएमजेएसवाई के अधिकारी जब गहरी नींद में चले जाएं तो फिर इन सड़कों के जर्जर होने और फिर उन सड़कों में चलने वाले लोगो को अपनी जान बचाते हुए ही इन सड़कों में चलना होता है।
क्योकि इन जर्जर हो चुकी सड़कों में किसी तरह की अप्रिय दुर्घटना होने पर किसी की कोई जिम्मेदार तय नही होगी हर हालत में शहर से लगे सड़को को कम से कम चलने लायक रखा जाना आवश्यक होता है। पर पत्थलगांव शहर से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी में होने के बावजूद पीएमजेएसवाई विभाग के अफसरों को कोई फर्क नही पड़ता क्योकि उन्हें उच्च अधिकारी भी इन खराब सड़कों पे किसी तरह की कार्यवाही नही करते यही कारण है कि विभाग पूरी तरह लापरवाह हो चुका है। जबकि इन्ही सड़को के होकर लोगो को शहर और गाँव के लिए जाना होता है काफी ब्यस्तम मार्ग माना जाता है। जिसमे काफी लोगो का आना जाना होता है। अभी हाल ही में जिला कलेक्टर महादेव कांवरे से महादेवटिकरा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की खराब और जर्जर हालत की जानकारी देते हुए उन्हें इस सड़क को चलने लायक बनाने की बात बताई गई थी।
जिसमे उन्होंने जल्द ही इस सड़क को चलने लायक बनाने का आस्वाशन देते हुए पीएमजेएसवाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पे असंतोष जाहिर किया था पर लगभग माह दो सप्ताह बित जाने पश्चात भी पत्थलगांव से महादेव टिकरा जाने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की हालत में कोई सुधार अब तक नही हो पाया है। जिससे लोगो को इन खराब सड़कों में चलने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पत्थलगांव एसडीएम योगेंद्र श्रीवास को महादेव टिकरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के जर्जर और बड़े बड़े गड्ढे की बात पे नाराजगी ब्यक्त की उन्होंने कहा कि सड़क को चलने लायक बनाये रखना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इस तरह आम लोगो को बड़े बड़े गड्डो में चलने छोड़ देना गलत है। विभाग के अधिकारियों से बात कर कलेक्टर सर को सड़क के खराब और जर्जर होने की बात से अवगत कराएंगे।