गणेश मूर्ति निर्माण को लेकर छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ मिले मुख्यमंत्री से, कहा जल्द जारी करे गाईड लाइन …..

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छग मूर्तिकार – चित्रकार संघ ने गणेश मूर्ति निर्माण के लिए जल्द गाइड लाइन जारी करने व सेनेटराइज कार्य मे हो रही बाधाये सहित कलाकारों की अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन सौपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गाइड लाइन जारी करने संबंध में समितियों द्वारा पंडाल में विराजमान गणेश जी की प्रतिमा 4 फिट व घर मे विराजित गणेश जी की प्रतिमा 2 फिट रखने की बात कही, तथा सभी कलेक्टरो को गाइड लाइन जारी करने को आदेशित किया। उसके उपरान्त संघ के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से मुलाक़ात कर कलाकारो की समस्या से अवगत कराया तथा सही मार्गदर्शन देने की अपील की।

श्री सिंह द्वारा समस्याओं को गम्भीरता से सुनने समझने के बाद कहा कि मैं आप लोगो कि दुख , तकलीफ व समस्याओ को गहराई से समझ रहा हु, जल्द मुख्यमंत्री से चर्चा कर व समस्त कलेक्टरों को गाइड लाइन जारी करवाने की बात कही। वरिष्ठ पदाधिकारी गोवेन्द्र सिंह (गौरव बाबा), परम यादव, प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू ,ऑल इंडिया फेडरेशन के सदस्य प्रवीण वासनिक, प्रदेश सचिव विपिन भगत ने समस्त कलाकार की ओर से अगुवाई की। बता दे कि पूर्व वर्ष भी कोरोना संकट के चलते निर्माण कर चुके मूर्तिकार गणेश व दुर्गा जी की मूर्तियों को विसर्जित करना पड़ा था जिसके चलते कलाकार कर्ज में डूब गए थे।इस साल भी अभीतक शासन द्वारा कोई गाईड लाइन जारी नही की गई जिससे मूर्तिकार असमंजस की स्थिति में है। इन कलाकारों को अब मदद की दरकार है।

Related Articles