57
दक्षिणापथ. बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर दिलीप कुमार का बुधवार 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन पर बॉलिवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलिवुड के पहले सुपरस्टार और ‘ट्रेजिडी किंग’ के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार 7 जुलाई 2021 की सुबह निधन हो गया। दिलीप कुमार 98 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार ने मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में सुबह 7:30 बजे आखिरी सांसें लीं। उनके निधन से पूरे बॉलिवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार को ही मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा।