दक्षिणापथ,भिलाई। सांसद विजय बघेल ने निज निवास सेक्टर 05 पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई सर्व प्रथम उनके तेलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत का जों सपना देखा था उनका सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा उनके बलिदान को उनके जीवन पर्यन्त संघर्ष किया सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित रहा । आज भाजपा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की दुरदर्शिता का प्ररिनाम है हमने 23 जून को भी उनकी पुण्यतिथि मनाई और 42 हजार पौधे लगाने का वृक्षारोपण का संकल्प लिया 12 वे चरणो में रहा है । भारतीय जनता पार्टी का उदय हुआ 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई रहे जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर हमें दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पावन आतिथ्य में मनाया गया ।
37