25
दक्षिणापथ, रिसाली। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई से नौकरी की शुरूवात करने वाले सफाई मित्र कलीराम मारकण्डेय 32 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। रिसाली नगर पालिक निगम कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर निगम परिवार की ओर से उपहार भेट किया गया। विदाई समारोह में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता बी के सिंह, आर के जैन, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, अखिलेश गुप्ता, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, कार्यालय अधीक्षक देवव्रत देवांगन आदि उपस्थित थे।