निगरानीशुदा बदमाश की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

by sadmin

-पुरानी रंजिश बना हत्या का कारण
दक्षिणापथ, दुर्ग।
मोहन नगर पुलिस थानांतर्गत उरला शराब भी के पास सोमवार की रात एक निगरानीशुदा बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक भारद्वाज ठाकुर 23 वर्ष महावीर चौक बघेरा का निवासी था। हत्या की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। घटना के बाद से आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। 25 जून की रात भी बोरसी स्थित कदमप्लाजा के पास बोरसी निवासी सुभाष साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। एक हफ्ते में शहर में दो हत्या की घटना सामने आने से पुलिस महकमें में हड़कंप का माहौल है। मंगलवार की सुबह उरला शराबभी के पास निगरानीशुदा बदमाश भारद्वाज ठाकुर का शव मिलने से एएसपी शहर संजय ध्रुव,सीएसपी विवेक शुक्ला, मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा के अलावा डॉग स्काड की टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपने अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस के मुताबिकमृतक निगरानीशुदा बदमाश था। बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ युवको के साथ मृतक शराब पीने पहुचा था। शराब पीने के बाद युवको ने उसे मौत के घाट उतार दिया था और शव को फेंककर आरोपी फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने मंगलवार की सुबह शव की शिनाख्त भारद्वाज ठाकुर के रुप में की। बताया गया है कि मृतक भारद्वाज के साथ 15 दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज है। उसके बाद आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से भारद्वाज को रास्ते से हटा दिया। खबर यह भी है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों ने सुलह करने के लिए मृतक को अपने पास बुलाया और शराब पीने के बाद हत्या करना बताया जा रहा है। मृतक का पेशी भी एक मामले में आज होना था। पुलिस ने बताया कि मृतक भारद्वाज दुर्ग में किसी प्राइवेट संस्थान में साफ सफाई का काम करता था। देर रात तक घर नही पहुचने पर आसपास उसकी तलाश की गई। नही मिलने पर परिजन सुबह का इंतज़ार कर रहे थे। सुबह होने पर शराब भट्टी उरला के पास लाश मिलने की जानकारी होने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुचे और शव की शिनाख्त की गई। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि हत्या के मामले में मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। शराब दुकान के पास लाश मिली है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

Related Articles