दक्षिणापथ, बेरला । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे मे सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक ID Karuna Maha Lodhi नामक व्यक्ति ग्राम सुरूजपुरा निवासी ने दिनांक 26/06/2021 शनिवार को मोदी जी के खिलाफ पोस्ट में अभद्र गाली गलौज किया गया। भारत देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता को सोशल मीडिया फेसबुक पोस्ट में गाली गलौज कमेंट करना शोभा नहीं देता जो कि उचित नहीं है जिसके विरोध में हम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बेरला मंडल के कार्यकर्ता फेसबुक ID सुरूजपुरा निवासी के खिलाफ कार्यवाही करने के मांग को लेकर आज भाजयुमो बेरला मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहु के नेतृत्व में बेरला थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कर उचित कार्यवाही करने के मांग किया गया । जिसमे उपस्थित भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित महेश्वरी भाजयुमो बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी जिला मंत्री लालू साहु आ.पि.व.मोर्चा मंडल महामंत्री कन्हैया सेन पार्षद शिवझडी सिन्हा पेखन साहु राजू जयसवाल पुरूषोत्तम यादव मनोज सोनी लेखराम साहु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक में अभद्र गाली गलौच करने वाले के खिलाफ भाजयुमो ने की थाने में शिकायत….
by sadmin
43