दक्षिणापथ, दुर्ग । लघु उधोग भारती (लघु उधमियों का सबसे बड़ा अखिल भारतीय संगठन) के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजय चौबे ने बताया की कुछ वर्ष पूर्व एमएसएमई समाधान पोर्टल को लांच किया गया था एवं आशा व्यक्त की गई थी की यह पोर्टल देश के छोटे व्यापारियों के लिए मददगार साबित होगा ! देश में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधोग की संख्या करोड़ो में है ! गौरतलब है की यह सेक्टर सबसे अधिक नौकरिया भी देता है, इसलिए केंद्र सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहती है ! इन्ही कारणों से लघु उधोग भारती की वर्षो पुरानी मांग पर एमएसएमई समाधान पोर्टल की शुरुआत की गई है ! कम आर्थिक छमता वाले छोटे उधमियों कारोबारी के भुगतान जब सरकारी अथवा निजी उधोग रोक लेते है तो उधोग एवं कारोबार को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए यह पोर्टल उनके उधोग को सुचारू और नियमित रूप से चलाने में मददगार साबित हो रहा है ! लघु उधोग भारती के संजय चौबे ने बताया की लघु उधमियों को इस पोर्टल के माध्यम से एसी सुविधाएं मिल गई है, उधमी इस लिंक का उपयोग कर
https://samadhaan.msme.gov.in अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते है , जिससे उनका काम आसान हो गया है अब ये सुविधाएं उन्हें अपने आफिस में बैठे बिठाए मिलने लगी है ! यह भी कहा जा सकता है की ये पोर्टल मात्र वेबसाईट ही नहीं बल्कि सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उधोगकर्मियों के साथी है जो सफलता की राह बनायेंगे जिस पर उधमी अपनी समस्यों से निजात पायेंगे ! संजय चौबे ने बताया की एमएसएमई समाधान पोर्टल की शुरुवात छोटे सूक्ष्म लघु उधमियों की भुगतान सम्बंधित पुरानी शिकायतों के मद्देनजर की गई है! उधमियो की शिकायत थी की बड़ी कम्पनियां उनसे काम तो करा लेती है लेकिन उनका पेमेंट समय पर नहीं करती ,लम्बे समय तक उनका भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानी खड़ी हो जाती है और भविष्य में काम करने में दिक्कत आती है ! इसका बड़ा असर होता है की उनका विकास रुक जाता है जो देश के हित में नहीं है ! आगे संजय चौबे ने कहा की इस तरह ये पोर्टल में शिकायत करने के बाद सम्बंधित मंत्रालय उनकी शिकायत पर कार्यवाही कर उन्हें पेमेंट दिलाने की दिशा में काम करता है, इस तरह यह पोर्टल सूक्ष्म और लघु उधमियों के लिए संजीवनी का काम करता है एवं उनका भविष्य सुनिश्चित करता है !

Related Articles