-3 करोड़ 29 लाख का भूमि पूजन
दक्षिणापथ, रिसाली। मानव जीवन बहुमूल्य है। इसलिए सुरक्षा पहले, हम लोगों का प्रयास है कि जीवन को सुरक्षित रखते हुए विकास कार्य करे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि वे पहले वैक्सीन लगवाए और मास्क अनिवार्य रूप से पहने।
दरअसल प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू शुक्रवार को शीतला माता मंदिर टंकी मरोदा, हनुमान मंदिर निकट स्टेशन मरोदा और नेवई भाठा में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गृहमंत्री ने नागरिकों से चर्चा करते कहा कि रिसाली निगम क्षेत्र में पहली बार वृहद रूप से विकास कार्य के लिए चरणबद्ध भूमि पूजन किया जा रहा है। कोरोना के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम केवल औपचारिकता है। मानव जीवन किसी संकट में न आए यह पहली प्राथमिकता है। अब वे सुरक्षा के साथ विकास कार्य को गति देने निर्णय लिया है। मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने घोषणा नहीं करते। प्राथमिकताओं को आधार बनाते हुए कार्य करते है। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जीतेन्द्र साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जाकीर खान, चंद्रकांत कोरे, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत बंजारे, एल्डरमेन अनीता सिंह, कीर्तिलता वर्मा, डोमार देशमुख, विलास बोरकर, फकीर राम ठाकुर, अनुप डे, पे्रमचंद साहू, निवृत्तमान पार्षद केशव बंछोर, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, नरेश कोठारी, राजेन्द्र रजक समेत जहीर अब्बास, अमृत पाल सिंह, जीतेन्द्र चंद्राकर, राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।
मंत्री ने पूजन के बाद की खुदाई
गृहमंत्री ने शीतला मंदिर टंकी मरोदा में 95.18 लाख के 24 कार्य और हनुमान मंदिर स्टेशन मरोदा में 99.81 लाख के 19 कार्य व दशहरा मैदान नेवई भाठा में 134.14 लाख के 19 कार्यों के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान गृहमंत्री ने शिलालेख का अनावरण किया। साथ ही नेवई भाठा में पूजन के बाद मंच निर्माण करने गैती से खुदाई कार्य कर निर्माण कार्य शुभारंभ किया।
वाहनों को दिखाई हरी झंडी
गृहमंत्री रायपुर से प्रस्थान कर सीधे शीतला मंदीर टंकी मरोदा पहुंचे। यहां सबसे पहले गृहमंत्री ने निगम के नए वाहन इलिवेटर (19.97 लाख), टिप्पर डम्फर (46.90 लाख), काउ कैचर (18.50), सम्शन मशीन (22.05 लाख) व शव वाहन (18.31 लाख) को हरि झंडी दिखाकर निगम कार्यालय के लिए रवाना किया। उन्होंने नागरिकों की सेवाएं के लिए वाहन उपलब्ध होने पर बधाई दी।
दो माह के भीतर यह सुविधा भी
गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले दो माह में रिसाली निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए 30 बिस्तर अस्पताल, महाविद्यालय और इंग्लिश मीडियम स्कूल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि स्थल चयन की प्रक्रिया और औपचारिकताओं को पूरा कर सेवाएं शुरू की जाएगी।
सुनी समस्याएं
कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री ने नागरिकों से मुलाकात की। सड़क, नाली, बिजली व पानी संबंधी शिकायतों को दूर करने प्रभारी उपअभियंताओं को निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करने निर्देश दिए।