दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें 8 आरोपियों से 11305 रुपए नगद के अलावा बड़ी मात्रा में सट्टा-पट्टी जप्त की गई है। पुलिस के मुताबिक पुलिस चौकी पदमनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 8 आरोपियों को सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस के हत्थे चढे सटोरियों में लोकेश चंद्राकर बोरसी,मनीष साहू सुभाष नगर, त्रिलोक चंदानिया पुरानीबस्ती पोटियाकला, सिद्धार्थ नामदेव हाट बाजार बोरसी, खिलावन साहू पुरानीबस्ती पोटियाकला, सुरोज कुमार बाज़ार चौक उतई, साहिब खान सुभाष नगर एवं राकेश वर्मा स्कूल चौक बोरसी निवासी के नाम शामिल हैं। सटोरियों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत पदमनाभपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। यह कार्रवाही एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव के दिशा-निर्देश पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में की गई। कार्रवाही में आरक्षक फारुख खान, चित्रसेन धीरेंद्र यादव और प्रदीप ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
49