एसएनसीयू अब नई एमसीएच बिल्डिंग में शिफ्ट

by sadmin

– जच्चा और बच्चा दोनों के स्वास्थ्य के समन्वय के लिए अब मिलेगी सुविधा, कैजुअल्टी अपनी निर्धारित जगह पर प्रारंभ
दक्षिणापथ, दुर्ग।
एसएनसीयू को आज नई एमसीएच बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। इसके शिफ्ट हो जाने से जच्चा और बच्चा दोनों के स्वास्थ्य की मानिटरिंग के समन्वय में हेल्थ स्टाफ को आसानी होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. बाल किशोर ने बताया कि अलग-अलग बिल्डिंग में होने से व्यवस्था प्रभावित होती थी। नई एमसीएच बिल्डिंग में बेहतर सुविधाएं और इसे आधुनिक तकनीक और जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें अब शिफ्ट हो जाने से कोआर्डिनेशन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इसमें त्वरित रिस्पांस के साथ ही हेल्थ स्टाफ का भी काफी समय बचेगा, इससे पेशेंट की बेहतर निगरानी संभव हो पाएगी। एसएनसीयू के नोडल आफिसर डॉ. आरके मल्होत्रा ने बताया कि इससे हमें एसएनसीयू के बेहतर मैनेजमेंट में सुविधा होगी क्योंकि पास में ही माताओं के होने से काफी सुविधा मिल पाएगी। वहीं कैजुअल्टी भी अपनी निर्धारित जगह पर प्रारंभ हो गया है।

यहाँ सैनिटाइजेशन आदि कराने के बाद पुन: इसी जगह पर यह आरंभ हुआ। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला अस्पताल में भी इसका सेंटर बनाया गया था। साथ ही वैक्सीनेशन की शुरूआत भी इसी कैंपस से हुई थी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर, हास्पिटल के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. हेमंत साहू, सीनियर पीडियाट्रिशियन, सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. सीमा जैन, डॉ. समित राज, डॉ. अंकित तिवारी, डॉ.राजेंद्र राय भी मौजूद थे। इस मौके पर जीवनदीप समिति से भी दिलीप ठाकुर मौजूद रहे। सिविल सर्जन ने वार्ड के बेहतर प्रबंधन के लिए स्टाफ को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles