योगासन मनुष्य के जीवन के लिये उपयोगी : उप महानिरिक्षक एसएस डबास

by sadmin

दक्षिणापथ, भिलाई। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर भिलाई के अनेक स्थानों में शासकीय संस्थानों , स्वयमसेवी संस्थाओं व अर्धसैनिक बलों में भी योग दिवस पर शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई। अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के मौके पर देश की सीमाओं व छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रतिरोधी ऑपरेशन में लगे बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल दुर्ग के सेक्टर मुख्यालय के जवानों ने भी योग किया जवानों ने लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने शपथ लिया। विश्व योग दिवस के मौके पर श्रीश्री रविशंकर महाराज जी के सदस्य डॉक्टर शैलजा चंद्राकर एवं हरजीत सिंह सहोता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक एसएस डबास ने कहा कि योगासन मनुष्य के जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। बल में सभी अधिकारी कोरोना काल के नियम में रहकर योगासन व प्राणायाम करे, स्वस्थ्य रहे, और बीमारियों से दूर रहे, और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करे। उपमहानिरीक्षक एस एस डबास ने अपील किया कि योगाभ्यास कर बल के सदस्यों को अपने जीवन मे योग को आनिवार्य हिस्सा बनाने के लिये प्रेरित करे। इस अवसर पर अनन्त सिंह कमांडेंट सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल दुर्ग के व अन्य अधिकारी व कर्मचारी ने योगाभ्यास का लाभ प्राप्त किया।

Related Articles