दक्षिणापथ,उतई(अशोक अग्रवाल)। समीपस्थ ग्राम हनोदा के गायत्री परिवार द्वारा गायत्री जयंती,गंगा दशहरा एवं परम पूज्य गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महा प्रयाण दिवस पर गायत्री ज्ञान मंदिर में गायत्री यज्ञ के माध्यम से प्रत्येक घरों में देवस्थापन, पर्यावरण उत्थान के प्रति जागरूक करना,परिवार को संस्कारित करके दुर्वायसनो एवं कुरीतियों से दूर करने का उद्देश्य लेकर यज्ञ करआहुति अर्पित की गयी।जिसके तत्पश्चात गायत्री परिवार के सभी परिजनों ने ग्राम के शितला तालाब में वृक्षारोपण किया साथ ही अपने अपने जन्मदिवस एवं विवाह दिवस पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।
अंत मे युवा संगठन के सदस्य राकेश साहू ने कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती सुमित्रा चंद्राकर,माहेश्वरी चंद्राकर,सुलेखा साहू,सोभद्रा साहू,कुमारी चंद्राकर,निर्मला साहू,गंगा चंद्राकर,गीता चंद्राकर,तीजन साहू,उत्तरा साहू,मन्नू पटेल,देवी प्रसाद साहू,सुरेश साहू,विक्की,खिलेश,प्रकाश,राकेश,रविश,थानेश,छबील,दिनेश,भेषराम,भूपेंद्र,राहुल,जय,अरुण,राजू,यावेंद्र,कुलेश्वरी,गीतांजलि,खुशबू,अमरीका, मोनिका उपस्थित थे।