57
दक्षिणापथ, दुर्ग। औद्योगिक नगरी ग्राम रसमड़ा के जनप्रतिनिधियों ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल से उनके निवास में गुलदस्ता भेंट कर सौजन्य मुलाकात की। जहां क्षेत्र के विकास, ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राम सरपंच ममता साहू ने मांगलिक भवन व वार्ड 18 में सीसी रोड हेतु मांग पत्र सौंपा। वहीं सांसद विजय बघेल ने जल्द ही मांग पूरा करने का आश्वासन दिया और ग्राम के विकास में सदैव संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान जनपद सदस्य अजय वैष्णव, सरपंच ममता भागवत साहू, पूर्व सरपंच रामखिलावन यादव व भागवत साहू शामिल थे