-भारतीय जनता पार्टी मंडल तमनार
दक्षिणापथ रायगढ़ (सरोज श्रीवास ) तमनार। महलोई शक्ति केंद्र में आज जवाब दो भूपेश का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक जी के नेतृत्व में,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पितेष बेहरा जी, मण्डल अध्यक्ष जतिन साव, सांसद प्रतिनिधि दीपक पटनायक, राम चरण कुंभकार, तीरथ राठिया सरपंच ,राम पटनायक, शुद्धु राठिया, मुनावर राठिया,चीकू पड़ीहारी, खीरसागर महराज, अभिषेक सिंह ठाकुर, दुलामनी यादव, सूरज साहू,नरेश राठिया,राम अवतार साहू और युवा मोर्चा के अन्य साथी गण उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश के सभी नगरों और गांवों में विकास कार्य पूरी तरह से रुके हुए हैं। यहां तक कि जिन वायदों के सहारे भूपेश बघेल की सरकार ने सत्ता सम्हाला था अभी तक उन वायदों को पूरा करने में भी नाकाम साबित हुआ है।
एक ओर स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, शराब बंदी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, और प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाव के सारे प्रबंधन तथा वैक्सिनेशन के मामले में भूपेश सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते आर्थिक तंगी से परेशान युवाओं को बेरोज़गार रख, अन्नदाता किसानों को धान की बोनस राशि को विलंब में तथा किस्तों में देकर अपनी बदनीयती को भी प्रदर्शित कर रही है। कांग्रेस के इस भूपेश सरकार का ढाई साल पूरे हो रहे है। इस ढाई साल ने छत्तीसगढ़ का हाल बेहाल कर दिया है, जिसके विरोध में प्रदेशवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी और समस्त मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं आदि उपस्थित थे।