दक्षिणापथ,पत्थलगांव। छग कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज नगर के इंदिरा चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में आंशिक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव शेखर त्रिपाठी, डीडीसी आरती सिंह,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिदार,जिला महामंत्री कुलविंदर भाटिया,एल्डरमेन रामचरण अग्रवाल,गणेश शर्मा,कोषाध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,जिला कांग्रेस सचिव अतुल त्रिपाठी,ब्लॉक उपाध्यक्ष पिंटू भाटिया, प्रवीण शर्मा ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेष शर्मा,बबलू तिवारी,राजू गुप्ता,सुजाता शर्मा,ब्लॉक युवा अध्यक्ष अंकित शर्मा,पार्षद अशोक गुप्ता,अल्पसंख्यक अध्यक्ष निशामुद्दीन,संजय शर्मा,अशोक अग्रवाल,जनार्दन पंकज,रवि जायसवाल,महेश सिदार सहित अनेक कांग्रेसी इस दौरान उपस्थित रहे ।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार महंगाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पत्थलगांव के तीनों मुख्य मार्गों को जाम कर दिया जिससे तीनों मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई इस दौरान काफी देर तक आवागमन बाधित रहा हालांकि इस दौरान पुलिस भी मौके पर भारी संख्या में मौजूद रही । चक्का जाम के प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेसियों ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारे भी लगाए
नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें —-–
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने जनता से बड़े बड़े वायदे कर सत्ता में पहुंच गई लेकिन उनके वादे धरे के धरे रह गए हैं जिस दिन से मोदी सरकार केंद्र में बैठी है उस दिन से लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है पेट्रोल,डीजल से लेकर खाद्य सामग्रियों सहित किसानों के खाद बीज तक में बढ़े हुए कीमतों ने नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया है जिस पर कोई अंकुश नही लग रहा है इसके विपरीत लगातार महंगाई और तेजी से दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है जिसे लेकर लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है लेकिन मोदी सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी है और पूरे देश की बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है जिनकी सुनने वाला कोई नही है उन्होंने कहा कि जनता से बड़े बड़े वायदे कर देश में काबिज होने वाली मोदी सरकार को इसके लिए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि आम आदमी की कोई सुनवाई नही हो रही उल्टे उन पर महंगाई का बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।।