-वर्मी कंपोष्ट की तरह सुपर कंपोष्ट भी है पूर्ण जैविक खाद
दक्षिणापथ,रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। नगर निगम वर्मी कंपोस्ट खाद के बाद सुपर कंपोस्ट खाद बनाने की तैयारी में है महापौर जानकी काट्जू ने बेलादुला मणिकंचन केंद्र बेलादुला में सुपर कंपोस्ट खाद बनने की प्रक्रिया का जायजा लिया बताया जाता है छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नरवा गरवा घुरवा बारी अंतर्गत कई योजनाएं संचालित हो रही है जिसमें वर्मी कंपोस्ट खाद के बाद समस्त नगरीय निकायों में सुपर कंपोस्ट खाद बनाने की तैयारी कराई जा रही है।
सुपर कंपोस्ट खाद गोबर से ही बनाई जाएगी जिसमें गुड और बेसन को मिलाकर 7 दिन तक घोल बनाकर रखा जाएगा ,तत्पश्चात उसमें डी कंपोजर जो एक जीवाणु है उसे गोबर में मिलाया जाएगा वही 24 दिन पूर्ण होने पर वह एक भुरभुरा सुपर कंपोस्ट खाद बनकर तैयार हो जाएगा। यह कार्य निगम के पी आई यू प्रह्लाद तिवारी एवं विकास पटेल के मानिटरिंग में स्वछता दीदियों द्वारा किया जा रहा है।निरीक्षण दौरान पार्षद श्यामलाल साहू,राजू मिश्रा,अमृत काट्जू एवं सेंटर की सुरवाइजर उपस्थित रही।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने नरवा गरवा घुरवा बारी योजना के तहत छत्तीसगढ़ को उसकी वास्तविक पहचान दिलाई है नगर निगम अंतर्गत समस्त मणिकांचन केंद्रों में वर्मी कंपोस्ट खाद के बाद सुपर कंपोस्ट खाद की प्रक्रिया चालू कराई गई है बरसात में नमी होने के कारण वर्मी कंपोस्ट खाद बनने में समस्या आती है इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा अनुरूप सुपर कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है जिसकी अवधि 40 दिन में पूर्ण होती है यह भी पूर्ण रुप से जैविक खाद है जिसे ₹6 किलो मूल्य रखा जाएगा।