दुर्ग पुलिस मुस्कान अभियान के तहत 117 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर परिजनों के चेहरों पर लायी मुस्कान…..

by sadmin

-अन्य राज्यों से भी गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब की पुलिस टीम
दक्षिणापथ, दुर्ग।
डीएम अवस्थी, पुलिस महानिर्देशक छत्तीसगढ़ के आदेश के अनुरूप प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशानुसार संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण में दुर्ग जिले में लापता गुमशुदा बच्चों के पतासाजी हेतु सतत रूप से अभियान मुस्कान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा इस वर्ष अब तक पूर्व वर्षों के गुमशुदा 5 बालक व 31 बालिका सहित 36 बच्चों को तथा इस वर्ष 2021 में गुमशुदा हुए बच्चों में से 18 बालक एवं 63 बालिका कुल 81 बच्चों को बरामद कर सकु शल उनके परिजनों को सौंपा गया। इनमें से कई बच्चों को महाराष्ट्र, दिल्ली एवं अन्य राज्यों से बरामद की गई है। इस प्रकार अभियान मुस्कान के दौरान इस वर्ष अब तक कुल 117 बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इस सफलता में सभी नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभरियो का निर्देशानुसार टीम गठित कर बालक बालिकाओ को ढूढ निकालने में सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles