पामेड़ वासियो ने गाजे बाजे के साथ किया विधायक का आत्मीय स्वागत
दक्षिणापथ,बीजापुर। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर क्षेत्र कहे जाने वाले पामेड़ का दौरा किया, यह पहला मौक़ा था कि कोई जनप्रतिनिधि अपने दलबल के साथ ग्राम पामेड़ का दौरा कर रात्रि विश्राम किया। इस दौरान पामेड़ क्षेत्र के लोग अपने विधायक को अपने बीच पाकर अपनी खुशियों को रोक नही पाए और ग्रामीणों ने अपनी खुशियों का इजहार गाजे बाजे के साथ करते अपने गाँव पामेड़ में प्रवेश कराया, एक सादे कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए ग्रामीणों के स्वागत का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार आप सब के साथ खड़ी है आप लोगो की जो भी मांगे है शासन प्रशासन के समकक्ष जरूर रखे, आगे विधायक ने कहा की आप लोगों की माँगो को प्रदेश सरकार के समक्ष ज़रूर रखी जाएगी।
ग्रामीणों की मनसानुसार विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने विभिन्न निर्माण कार्य जिसमे तालाब निर्माण, देवगुडीनिर्माण कार्य, सी॰सी॰ सड़क कार्य, सोलर पम्प एवं भवन निर्माण जैसे कार्य प्रमुखता से शामिल है का भूमि पूजन करने के पश्चात पामेड के हॉस्पिटल का निरीक्षण कर पामेड में कार्यरत कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान पामेड क्षेत्र के दर्जनों गावों के ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं रखे विधायक ने दर्जनों गांवों के ग्रामीण से अलग अलग चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। विधायक विक्रम शाह मंडावी के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, पामेड़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जनपद अध्यक्ष उसूर कु० अनिता तेलाम, जनपद उपाध्यक्ष उसूर श्रीनिवास बिराबोइना, जनपद सदस्य कु अनिता मड़काम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रत्ना सोडी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी उसूर अध्यक्ष सुकलू पुनेम, विधायक प्रतिनिधि उसूर मनोज अवलम, विधायक प्रतिनिधि भैरमगढ़ सुखदेव नाग, नागेश सोडी, के जी परीक्षित, विक्रम दासरी, वीरेंद्र वासम, शंकर कटबिना, बब्बू राठी, पामेड के सरपंच गणपत बिराबोईंना, भास्कर वंकायल, टी॰ सतीस, वेंकटेश मच्चा, उदय, नवीन, के अलावा पामेड़ क्षेत्र के सरपंच पंच विशेष रूप से उपस्थित रहे।