दक्षिणापथ. 14 जून, 2021 आने वाला है। बीते साल ये तारीख एक मनहूस खबर लेकर आई कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इस दुनिया में नहीं रहे। 14 जून, 2020 उनके तमाम चाहने वालों को ऐसा सदमा दे गया जिससे लोग आज भी उबर नहीं पाए हैं। साल चला गया और कैलेंडर भी बदल गया लेकिन अपने पीछ वो दर्द छोड़ गया जो शायद ही कभी कम हो पाए।
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे हुए एक साल हो गया लेकिन उनके फैंस की यादों में आज भी उनका पसंदीदा ऐक्टर जिंदा है। सुशांत के फैंस उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी (Sushant Singh Rajput Death Anniversary) पर उन्हें याद कर रहे हैं और ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ट्विटर पर #SushanthSinghRajput नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है।
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। इसके बाद इसकी जांच का जिम्मा मुंबई पुलिस को सौंपा गया लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के पिता की रिक्वेस्ट पर ये केस सीबीआई को सौंप दिया गया था। इसके बाद इस केस में प्रॉपर्टी के हेरफेर और ड्रग्स की बात सामने पर ईडी और एनसीबी ने जांच की थी। फिलहाल अभी केस की जांच चल रही है।