दक्षिणापथ, दुर्ग । आज मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षक नगर में अर्ध नग्न होकर धरने पर बैठ कर अपना चरण बद्ध आंदोलन जारी रखा गया। ज्ञात हो की मोदी आर्मी द्वारा एक सप्ताह तक भिन्न भिन्न रूप से भूपेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है,जो की 17 जून तक जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने जा रहे हैं किंतु युवाओं से अपने घोषणा पत्र में किया गया वादा प्रदेश सरकार ने न ही पूरा किया है,न ही इस संदर्भ में कहीं भी चर्चा कर रही है। युवाओं में प्रदेश सरकार के वादा खिलाफी रविए को लेकर आक्रोश साफ नजर आ रहा है,प्रदेश सरकार शराबबंदी को लेकर भी राहुल गांधी के नेतृत्व में कसम खाई गई थी,किंतु आज उन्ही की पार्टी की सरकार बनने के बावजूद युवाओं को नए नए तरीके से शराब पिलाने की योजना ला रही है और रोज़गार और बेरोजगारी भत्ते पर मौन साध रखी है,जिसे लेकर मोदी आर्मी के सदस्य भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए चरणबद्ध धरना प्रदर्शन कर सरकार को अपना वादा याद दिला रही है। प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा सरकार को युवाओं की चिंता ही नही है ना ही कोई नई भर्ती ला रही है न रोजगार के लिए कोई योजना बना रही है,उल्टा पुलिस भर्ती की परीक्षा हो चुकी थी उसे भी निरस्त कर प्रदेश के लाखों युवाओं के सपनों को तोड़ने का कार्य कर चुकी है,हमारी संगठन मोदी आर्मी युवाओं की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार को अपना ही किया वादा निभाने का पुरजोर प्रयास कर रही है अब देखना है भूपेश सरकार अपनी निंद्रा से कब जागती है। आज प्रदर्शन के दौरान वरुण जोशी,अनेन्द्र ताम्रकार,यश कसार,दुर्गेश रामटेके,उमेश शाश्वत उपस्थित रहे!
48
previous post