दक्षिणापथ,बालोद। कोसमी गांव में एक शिक्षिका की संदिग्ध स्थिति में मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सुबह जब किसी ने निर्वस्त्र हालत में हाथ पैर बंधा शरीर देखा तो रोंगटे खड़े हो गए।
दरअसल बालोद जिले के सेमरीडीहीगांव के स्कूल में 48 वर्षीय शिक्षिका पढ़ाने जाती थी और पास के ही गांव कोसमी में अकेली रहती थी। आज सुबह जब किसी ने उसके घर में देखा तो उस शिक्षिका के शरीर पर कपड़े नहीं थे और हाथ पैर रस्सी से बन्धा हुआ था। वही उस शिक्षिका की जान भी जा चुकी थी। देखते ही देखते पूरे गांव में शिक्षिका की संदिग्ध मौत को लेकर सनसनी फैल गई। फिर गांव के लोगों ने तत्काल डौंडी लोहारा थाने में इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ देवरी व डौंडी लोहारा थाने की टीम मौके पर पहुंची है। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि शिक्षिका के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
22