दक्षिणापथ, बेमेतरा। रविवार को भाजपा युवा मोर्चा बेमेतरा जिला के जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने जिला के वरिष्ठ नेताओं के सहमति व मार्गदर्शन में अपने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे भिभौरी मंडल अध्यक्ष होलु राम साहू को अहम जिम्मेदारी जिला महामंत्री बनाया। जिलामहामंत्री बनते ही होलूराम साहू ने प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू से मिलने गए उनका आभार व्यक्त किया वही बेमेतरा के जननायकों मिलकर आशिर्वाद लिया। होलुराम साहू ने कहा कि मुझे जिला की एक बड़ी जिम्मेदारी बेमेतरा के शीर्ष नेताओ ने मुझे दिया है उसे मैं बखूबी से निभाउंगा व युवाओ के साथ मिलकर बेमेतरा जिला के 3 सीटो पर कमल खिला कर रहेंगे। राज्य में कांग्रेस की झूठी सरकार युवाओ को ठगने का काम किया है बेरोजगारी भत्ता हो या नौकरी की बात हो हर वर्ग हर क्षेत्र में केवल ठगने का काम किया है।जनता अब इस सरकार को समझ चुकी है हम जनता के पास जा जाकर इस सरकार ने झूठ फैलाया है उन्हें हम बताएंगे और 2023 में कमल खिलाकर पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेगे।
23