दक्षिणापथ, दुर्ग। भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल 17 जून को पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में मोदी आर्मी संगठन युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने में असफल भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 17 जून तक लगातार सप्ताह भर तक धरना देकर सरकार को युवाओं से किया वादा याद दिलाएगी, आज हुई मोदी आर्मी की बैठक में मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने युवाओं को छलने का कार्य कर रही है, ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं और सरकार न ही रोजगार के लिए कोई ठोस कदम उठा पाई है और न ही राजीव मित्र योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुवात की हैं। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के पूर्व अपने घोषणा पत्र में कहा था शराब बंदी करेंगे जो की अब ढाई साल होने जा रहे हैं उल्टे अब अनेकों शराब दुकान खोल चुकी है, मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल खोलने की बात कही वो भी कहीं नजर नहीं आ रहा है जबकि प्रीमियम शराब दुकान खोल कर अपना राजस्व बढ़ा रही है, प्रदेश में कोरोना जैसे महामारी में कई युवाओं सहित अनेक लोगों की जान चली गई। छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं जिसे प्रदेश सरकार रोकने में असफल रही है,प्रदेश के 18+ युवाओं को वैक्सिन के लिए भी भूपेश सरकार तरसा चुकी है और अब जब केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को फ्री वैक्सिन लगाने जा रही है तो भूपेश सरकार को टीके की बचत राशि से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देकर अपना वादा निभाना चाहिए और इसी के तहत ढाई साल पूरे करने जा रही प्रदेश सरकार के खिलाफ मोदी आर्मी संगठन के युवा सात दिनों तक लगातार अपने घर के समक्ष सीमित संख्या में मुंह पर काली पट्टी बांध कर वादा निभाओ भूपेश सरकार के तख्ती लेकर बैठेंगे और विभिन्न तरीकों से अपना विरोध दर्ज कराएंगे और सातवें दिन 17 जून को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

Related Articles